रक्षा का ताली मंत्र – Raksha ka Taali Mantra

Posted on Posted in Hanuman Sadhna


इस मंत्र को सिद्ध करने की जरूरत नहीं बस इस्तेमाल करिए और सभी प्रकार की रक्षा होती है | यह मंत्र मेरा कई बार परखा हुआ है | फिर भी इस का जप हनुमान मंदिर  में ११ लड्डू उपर तुलसी दल रख कर २१ या ५१ बार जप लें बस और लंबा विधान करने की जरूरत नहीं | लड्डू वहीँ छोड़ दें भगवान हनुमान जी के समक्ष |

 इस मन्त्र को तीन बार पढ़ कर तीन बार ताली बजा दें, जहाँ तक आवाज जाएगी वहां तक कोई भी गलत एनर्जी(उर्जा) प्रवेश नहीं करेगी और किसी भी साधना से पहले तीन बार जप लेने से साधना में आने वाले विघ्नों का नाश हो जायेगा |

 साबर  मन्त्र

 ॐ नमो बजर का कोठा ,

जिसमें पिंड हमारा पैठा |

ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,

हमारे आठों यामो का जती हनुमंत रखवाला |

 

 Sabar Mantra

Om Namo Bajar Ka Kotha,

Jisme Pind Hmara Paitha !

Ishwar Kunji Brahm ka Tala,

Hmare Aathon Yaamo ka Jati Hanumant Rakhwala !

ॐ