धनदा यक्षिणी साधना || Dhanda Yakshini sadhna

Posted on Posted in Yakshini Sadhna

यक्षिणी साधना जहां धन देती है वही आपकी कामना पूर्ति भी करती है | जीवन में आ रही परेशानियों को सहज समझ कर उनका निवारण करने का गुण प्रदान करती है | एक सच्चे मित्र की तरह साथ देती हुई साधक का हर प्रकार से मंगल करती है | यक्षिनियाँ माता की सहचरियां होती हैं और साधक की साधना में निखार ला देती हैं | सही मायने में देखा जाए तो यक्षिणी साधना जीवन में बसंत ऋतु के समान है | जब साधक निरंतर साधना करते हुए ऊर्जा को सहन करते करते मन से कुछ तपस के कारण ऊब सा जाता है या यह कहूँ कि तेज को सहन करने की वजह से कई बार मन की स्थिति ऐसी हो जाती है कि उसके लिए जीवन में, मन में एक वैराग पैदा होने से उदासी सी आ जाती है | ऐसे वक़्त में यक्षिणी उसे नई उमंग देते हुए मन को आनंद से भर देती है | उसके जीवन में वर्षा की फुहार की तरह कार्य करती है | जब साधक आनंद से सराबोर होता है तो साधना करने की ललक उसे जीवन में और शक्ति अर्जित करने को प्रेरित करती है | यह साधक के जीवन में प्रेम को समझने का गुण पैदा करती है | उसके जीवन को धन धान्य आदि सुख प्रदान करती है | धनदा यक्षिणी की साधना मंत्र शाश्त्रों में नाना प्रकार से दी हुई है | जीवन में स्वर्ण क्षण होते हैं जब साधक किसी यक्षिणी का सहचर्य प्राप्त करता है | यक्षिणी साधना दुर्लभ है पर दुष्कर नहीं | यह सहज ही संपन्न हो जाती है बस इसे समझने की जरूरत है | जो साधक जीवन में धन आदि सुख चाहते हैं उन्हे यह साधना संपन्न करनी चाहिए और यह साधना साधक के मन में साधना के प्रति प्रेरणा पैदा करती है |  

यहाँ मैं धनदा यक्षिणी की साधना दे रहा हूँ | आशा करता हूँ यह साधना आपके जीवन को जरूर नई दिशा देगी | इसके लिए साधना के नियमो की पालना करनी अनिवार्य है | यक्षिणी रूप सौन्दर्य से परिपूर्ण होती है यह साधक का काया कल्प तक कर देती है | धनदा यक्षिणी 20 -22 वर्ष की सौन्दर्य की मूर्ति है | इसकी आंखे झील सी गहराई लिए हुई नीली दिखाई देती हैं | गौर वर्णीय मुख के दोनों तरफ दो बालों की बल खाती दो लटाएं और लंबी वेणी बालों पर कजरा सा लगाए सुंदर रूप चंद्रमा जैसा जिस सौन्दर्य की आप कल्पना भी नहीं कर सकते उसके बारे में अधिक कुछ नहीं कह सकता और प्रेम से मन को प्रफुल्लित सी करती हुई जब आपके सामने आती है तो उस वक़्त कैसा मंजर होता है यह आप स्वयं करके देख लें | मेरा इस यक्षिणी ने कई बार साथ दिया | जब भी जीवन में उदासीन क्षण आए इसने मुझे सँभाला और हमेशा मित्रवत व्यवहार किया | जब भी मुझे इसकी सलाह की जरूरत पड़ी एक सच्चे मित्र की तरह मुझे सलाह दी और कई बार ऐसे क्षण आए जब मैंने अपने आपको अकेला सा महसूस किया लेकिन इसने मुझे कभी अकेलेपन का एहसास नहीं होने दिया | जब भी ऐसा टाइम आया इसको मैंने मेरे कंधे पर अपनी बाजू रखते हुए अपने साथ खड़ी पाया | मैंने कभी इससे धन की लालसा नहीं की लेकिन मेरा कोई कार्य रुका भी नहीं | बहुत समय हो गया इस साधना को किए हुए | कुछ वर्षों से बेशक मैंने इसे याद नहीं किया फिर भी कभी कभी यह खुद मुझे याद दिला ही देती है | कई बार ऐसे क्षण आए जब यह स्वयं आकर मिली एक दोस्त की तरह | यह बातें हर एक को नहीं बताई जाती क्योंकि यह साधना के निजी अनुभव होते हैं | जब मैंने यह साधना की थी तो धनदा यक्षिणी स्तोत्र जरूर करता था साथ में | तभी एक दिन एक सौन्दर्य की मूर्ति मेरे सामने अचानक आ गई और जिसे देखते ही आदमी अपने होश तक खो देता है पर मैं हमेशा इन शक्तियों से मित्रवत ही रहा हूँ और शुद्ध प्रेम पूर्ण ही रहा हूँ | बस अंत में यही कहूँगा कि जीवन में अगर प्रेम की परिभाषा समझनी है तो आप यक्षिणी का सहचर्य प्राप्त करें | सद्गुरु आपको सफलता प्रदान करें |


विधि

1.  यह साधना 21 दिन की है | 21 दिन में स्वा लाख मंत्र जप जरूरी है |

2.  इसके लिए दो सामग्री यक्षिणी यंत्र और यक्षिणी माला आप कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं | अगर सामग्री न हो तो इसे करने के लिए एक लाल वस्त्र पर यक्षिणी की नारी रूप की सुंदर तस्वीर बनाकर अथवा मूर्ति आदि बनाकर भी की जा सकती है | यह साधकों को सुविधा के लिए बता रहा हूँ या आप स्फटिक या पारद श्री यंत्र पर भी इसका प्रयोग कर सकते हैं | माला अगर यक्षिणी माला न हो तो लाल चन्दन की माला श्रेष्ठ रहती है |

3.  वस्त्र पीले अनसिले पहनें मतलब आप पीली धोती और पीतांबर ले सकते हैं |

4. दिशा उतर ठीक है |

5. मंत्र जप 21 दिन में स्वा लाख करना है |

6. गुरु जी और गणेश जी का पंचौपचार पूजन करें | साधना के लिए अनुमति लें फिर यक्षिणी यंत्र जो कि अपने सामने एक बाजोट पर पीला या लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करना है उसका पूजन करें | पूजन में धूप, दीप, फल, फूल, अक्षत, नैवेद्य आदि के लिए मिठाई जो दूध की बनी हो और इतर आदि चढ़ा कर पूजा करें |

7.  पूजन के बाद आप गुरु मंत्र जाप 5 माला कर लें तो बेहतर है नहीं तो 2 माला पहले और 2 माला बाद में कर लें |

8.  घी का दीपक पूजा काल के दौरान जलता रहे | सुगंध आदि के लिए अगरबत्ती आदि लगा दें | फिर आप मंत्र जाप करें और जप पूर्ण होने पर जप समर्पित सद्गुरु जी अथवा यक्षिणी यंत्र पर भी कर सकते हैं |

9. साधना शुरू करने से पहले कुबेर देवता का पूजन अवश्य करें | इससे साधना में सफलता की संभावना बढ़ जाती है |


मंत्र

|| ॐ धं ह्रीं श्रीं रतिप्रिये स्वाहा ||

यह नौ अक्षर का मंत्र है इसका स्वा लाख जप करने से साधक को शीर्घ ही सिद्धि प्राप्त होती है | इस यक्षिणी विशेष मंत्र की आराधना से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है | अनेक भूमिगत द्रव्य की प्राप्ति भी होती है ऐसा शाश्त्र कथन है |

English version

 

Yakshini sadhna gives you wealth as well as fulfills your wishes too. it gives you quality to tackles the life’s problems. it blesses sadhak and acts as his a true companion. 

Yakshinis are like mothers and they enhance the sadhna of sadhak. In true meanings. Yakshini sadhnas are like spring weather. When sadhak becomes haggard by conitunously absorbing the energy of sadhna or feels detached due to the energy of sadhna. In those circumstances, Yakshini rejoices the mind of sadhak. She acts as a drizzle in his life. 

When sadhak is imbibed with joy then he is induced to get more powers. It develops the quality and understanding the love in the life of sadhak,. Bestows sadhak with wealth and prosperity. Dhanda yakshini mantra has been described in many ways. Those are the golden moments of life when a person gets the companionship of yakshini. Yakshini sadhna is very scarce but not herculean. It gets accomplished very easily but needs understanding the facts. Who wants wealth in life must accomplish this sadhna and this sadhna also inspiare sadhak towards sadhnas.

I am giving dhanda yakshini sadhna here and hope that it gives you a new direction to your life. But for this, rules should be followed. Yakshinis are filled with beauty and they rejuvenate the sadhak’s body. Dhanda yakshini is an idol of 22 years old. She has blue colored eyes with depth of lake. She has fair complexion with moon like face. She has helped me many times during the difficult phases of life and given me advice like a true friend. Many moments of seclusion came in my life and she has never let me feel alone. She has always about my shoulders in tough situations. I have never demanded money from her but my endeavors never stopped even after many years since I completed this sadhna. I have not missed her for many years but she always reminds me of her. Many times she meets me a friend, these things can’t be disclosed because there are the personal experience of sadhaks. When I did this sadhna, I used to recite dhanda yakshini strot. Then suddenly on one day that idol of beauty appeared before me looking whom a person can get unconscious. But I have always been like a friend to them and have loved them with pure mind. At last, if you want to understand the love, you should get the company of yakshini. May sadgurudev bestow success to you.

Procedure:

1. This is 21 days sadhna. 125000 japa is mandatory in 21 days.

2. Yakshini yantra and yakshini rosary, the two ingredients of this sadhna, may be ordered from anywhere. If articles are not available, then sadhna can be done by painting a woman on a red cloth or with a woman idol. For easiness of sadhaks, this sadhna can be done on sfatik of parad shree yantra. If yakshini rosary is not available then red sandal rosary may be used.

3. Wear yellow clothes without stiching means yellow loincloth.

4. North direction is appropriate.

5. 125000 japa to be finished in 21 days.

6. Do punchpchar poojan of guru and lord ganeshji and take permission of the sadhna. Lay yellow or red cloth on a wooden table and place yakshini yantra and worship that. Dhoop, lamp, unbroken rice, fruits, flowers and sweets made of milk may be offered in worship. Scents may also be used.

7. Do 5 mala japa of guru mantra after worship or do 2 mala of guru mantra before and mala after the worship.

8. Lit the lamp of pure ghee during the entire period of worship. Use incense sticks for fragrance. Then start japa and finally devote the japa before sadgurudev or yakhini yantra.

9. Worship lord kuber before starting the sadhna. This augments the chances of success.

Mantra

||  OM DHAM HREEM SHREEM RATIPRIYE SWAHA  ||

This is 9- letter mantra. Doing 125000 japa of this mantra bestow siddhi to sadhka quickly. Poverty is diminished by this special mantra. Many earthen wealth may be obtained by this sadhna, this is told in sashtras.