तंत्र बाधा निवारण —एक सरल प्रयोग

Posted on Posted in Tantra Badha Nivaran

यह प्रयोग किसी भी शत्रु द्वारा किए अभिचार जैसे अगर किसी शत्रु ने किसी पर तंत्र यंत्र मांत्रिक प्रयोग कर दिया है तो उससे निजात पाने के लिए यह एक अनुभूत प्रयोग है | तंत्र किसी भी व्यक्ति के जीवन को नष्ट भ्रष्ट कर देता है और तरह तरह की अज्ञात बाधाएं उस व्यक्ति के जीवन की दिशा ही बदल देती हैं | व्यक्ति इससे छुटकारा पाने के लिए कथित तांत्रिक लोगों के पास धक्के खाता है और आराम के नाम पर उसे ठगा जाता है और वह अपना समय और पैसा दोनों गंवा बैठता है |

विधि

इस मंत्र को ग्रहण के दिन 108 बार जप कर सिद्ध कर लें | माला कोई भी ले लें | काले हकीक की बेहतर है और हो सके तो 5 माला कर लें नहीं तो 108 बार भी चल जाएगा | प्रयोग के वक़्त जब किसी के द्वारा किए प्रयोग को नष्ट करना हो तो एक शराब की प्याली और बतासे लेकर किसी चौराहे पर चले जाएँ जो निर्जन हो तो ज्यादा उचित है | बतासे और शराब की प्याली रख कर 21 बार मंत्र पढ़ें और वहाँ से 7 कंकर उठा लें | उनमें से 4 कंकर चारों दिशाओं में फेंक दें और शेष तीन अपने साथ ले आयें | जिसको बाधा  हो एक एक कंकर पर 7 बार मंत्र पढ़ उसके शरीर से टच करें मतलब छुआ दें और इस प्रकार तीनों कंकर 7 -7 बार  मंत्र पढ़ छुआयें और उन्हे दक्षिण दिशा की तरफ अपनी हद के बाहर फेंक दें | इस तरह उस पर किया गया प्रयोग का असर समाप्त हो जाएगा |

साबर मंत्र

|| ॐ उलटंत देव पलतंट काया उतर आवे बच्चा गुरु ने बुलाया बेग सत्यनाम आदेश गुरु का ||