चक्रव्यूह यन्त्र प्रयोग-2 – घर से भागे व्यक्ति को बुलाने के लिए || Chakravyuh Yantra Prayog-2

Posted on Posted in Misc. Sadhna

प्रदेश गए या घर से भागे व्यक्ति को बुलाना

मेरा एक दोस्त है अशोक, उसकी पत्नी घर में झगड़ा कर के अपने मायके चली गई थी | उसे लाने के लिए बहुत प्रयत्न किया | उसकी बात पंचायत तक चली गई पर वो आई नहीं | जब भी वो बुलाने जाता वो लोग पुलिस बुला लेते | बात तलाक तक पहुँच गई थी | उसकी 2 महीने की बच्ची जो वो छोड़ गई थी उसकी चिंता रहती थी उसे | फिर एक दिन मेरे पास आया उसने सारी स्थिति बताई कि अब तो तलाक तक बात पहुँच गई है | मैंने उसे आश्वाशन दिया और चक्र व्यूह यंत्र दो बना कर दिये और उसे क्या करना है बता दिया | 8 दिन में ही उस लड़की ने स्वयं फोन किया कि उसे वो आकर ले जाए | वो उसे स्कूटर पर जाकर ले आया | सभी उसकी पत्नी को समझा रहे थे पर उसने एक की नहीं सुनी और वापिस आ गई | इस तरह इस यंत्र से उसका घर फिर से बस गया जबकि उसकी पत्नी को गए 6 महीने हो गए थे | आप भी इस यंत्र का उपयोग कर किसी भी व्यक्ति जो घर से चला गया है या भाग गया है उसे कुछ ही दिनो में घर वापिस बुला सकते हैं || नागेंद्रानंद ||

विधि

इस यंत्र को दो कागजों पर लिखे और यंत्र के नीचे उस व्यक्ति का नाम व उसकी माता का नाम लिखे | दोनों यंत्रो पर निम्न मंत्र का 21 बार जप करें और यंत्र को फ़ोल्ड कर एक यंत्र या तो किसी चरखे पर बांध कर उल्टा घुमाएं और दूसरा सोते वक़्त अपने तकिये के नीचे रख लें | मैं जानता हूँ कि आज कल चरखा हर जगह मिलना संवभ नहीं इसलिए आप एक यंत्र को छत वाले बिजली के पंखे के उपर की साइड लगा दें किसी सेलो टेप की मदद से या टेबल फैन की बैक साइड पर लगा दें क्योंकि बैक साइड से देखने पर चक्कर उल्टा आयेगा और दूसरा यंत्र अपने तकिये के नीचे रख लें | दोनों यंत्रो पर उसका व उसकी माता का नाम अवश्य लिखें जिसे बुलाना है और पंखे को चलायें | आप स्वयं देखेंगे कि कुछ ही दिनो में आपका अपना जो गया है वो किसी न किसी वजह से आपसे सम्पर्क कर लेगा और किसी के रोकने से भी नहीं रुकेगा, आपके पास चला आयेगा | यह प्रयोग बहुत बार  आजमाया हुआ है, कर के देखें

|| नागेन्द्रानंद ||

—  साबर मंत्र —

जल बांधो जालंधर बांधो ,बांधू जल की खाई , 

80 कोस समुंदर बांधू , जती हनुमंत की दुहाई ,

पार्वती की दुहाई, तिरिया बंगालन की दुहाई 

लुना चुमारी की दुहाई |