पारद संस्कार शिविर आयोजन

Posted on Posted in Parad Vigyan

बहुत लम्बे समय से बहुत सारे साधकों, जिज्ञासुओं की यह मांग रही कि आपके निर्देशन में पारद संस्कार पर कोई शिविर होना चाहिए | चूंकि पारद संस्कारों में लोगों में बहुत सारा भ्रम भी है और पूर्णतः शाश्त्रीय पद्धति का अभाव भी है जिससे साधक पारद संस्कार तो करते हैं परन्तु कई कमियाँ रहने के कारण वो आगे नहीं बढ़ पाते और उनके कई सवालों के साथ संस्कारों की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाता रहा है |

इन सब बातों पर विचार करते हुए हमने पारद संस्कार शिविर का आयोजन करने का फैसला किया है जिसमे 8 संस्कारों को प्रैक्टिकल रूप से करवाया जायेगा | हमारी ये कोशिश रहेगी कि आने वाले सभी साधक पूरी तरह से प्रैक्टिकल करते हुए अपने सभी सवालों का जवाब पा सकें, जिससे भविष्य में कभी भी उन्हें असफलता का सामना ना करना पड़े | इस शिविर में 8 संस्कार ही करवाए जायेंगे और जो साधक इनमे निपुण हो जायेंगे, उन्हें भविष्य में 9 से 12 तक के संस्कार करवाए जायेंगे | अतः जो भी साधक बंधू इस शिविर में आना चाहते हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें | शिविर 11 दिन का रहेगा, जिसमे रहना खाना पीना सब शामिल होगा | पारद कर्म का समस्त सामान उपलब्ध कराया जायेगा | सभी साधकों को 100-100 ग्राम अष्ट संस्कारित पारद साथ में जाते वक़्त दिया जायेगा जोकि उन्ही के द्वारा तैयार किया गया होगा | और साथ में हमारी तरफ से सभी को एक एक "पारद गुटिका" भी प्रदान की जाएगी जोकि उनके भविष्य के लिए लाभदायक होगी और शिविर के पहले दिन आप सबकी रसायन दीक्षा भी संपन्न की जाएगी |

पारद के गूढ़ रहस्य को समझने के लिए, संस्कारों की महत्ता को समझने के लिए, पूर्णता से अष्ट संस्कार संपन्न करने के लिए, मन में उठ रहे सभी प्रकार के सवालों व जिज्ञासाओं को समझने के लिए, यह एक आप सबके लिए स्वर्णिम अवसर है |

इस सारे उपक्रम को शुद्धता पूर्णता से करते हुए जो साधक अष्ट संस्कार प्रवीण होंगे उन्हें भविष्य में आगे के चार संस्कार और सीखने का मौका दिया जायेगा |

शिविर एक गुप्त स्थान पर होगा और इसका समय बाद में तय किया जायेगा | नामित साधकों को स्थान और समय बता दिया जायेगा | इसलिए जोभी साधक, भाई, बहन, जिज्ञासु इस शिविर का हिस्सा बनना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें |

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे लिखी ईमेल पर मेल करनी है जिसमे आपको अपना पहचान पत्र व एड्रेस प्रूफ भी भेजना होगा |

email- shreedham108@gmail.com

ईमेल का सब्जेक्ट आपको लिखना है " Paarad sanskaar Camp"

आपकी ईमेल आने के बाद आपको इस शिविर का शुल्क बता दिया जायेगा |

इसलिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि स्थान सिमित हैं |