आकस्मिक धन प्राप्ति वीर बेताल साधना || Aaksmik Dhanprapti Veer Betal Sadhna

जीवन में धन किस को नहीं चाहिए और फिर ऐसी साधना का प्राप्त होना भी सौभाग्य है | मैं यहाँ वीर बेताल की एक धन प्राप्ति की साधना दे रहा हूँ | इससे धन प्राप्ति आकस्मिक रूप से हो जाती है लॉटरी या किसी और साधन से | यह साधना मुझे अपने वरिष्ठ गुरूभाई से प्राप्त हुई थी जोकि पूर्ण प्रभावकारी है | इसको करने के लिए रविवार रात्री का समय उचित रहता है |  अमावश भी श्रेष्ठ है और यह साधना दीपावली की रात खास प्रभाव देती है यह 21 दिन की साधना है | इसका जप काली हकीक माला से करें और वीर बेताल यंत्र मँगवा लें और एक तेल का दिया जला लें |

विधि

रविवार सुबह स्नान कर शिव मंदिर जाकर आज्ञा प्राप्त करें और शिव पूजन कर एक नारियल और केले प्रसाद रूप में चढ़ा दें | शाम को सभी कामो से निर्वित हो रात 10 बजे अपने आसन पे बैठ जाएँ | आसन काला और काली धोती पहन कर बैठे | आसान के लिए कंबल भी ले सकते हैं | एक बाजोट पर काला कपड़ा बिछाएं  और उस के उपर एक स्टील की पलेट में क्षं बीज लिखें | सिंदूर  से रंग कर  उस पर थोड़े अक्षत की ढेरी लगा दें और उसके उपर वीर बेताल यंत्र  स्थापित कर दें | एक कोने में थोड़े उड़द काली दाल रखकर उसके उपर एक दीप लगा दें भैरव जी के नाम से और उस दीपक का पूजन सिंदूर और गुड़ से करें | लाल फूल चढ़ाएं | फिर गुरु पूजन व गणेश को स्मरण कर वीर बेताल यंत्र का पूजन करें | आप दक्षिण दिशा की और मुख करे और फिर काले हकीक माला से 21 माला मंत्र जप करें और वहीँ सो जाए नीचे बिस्तर लगा के और इस प्रकार  21 दिन साधन करना है | कोई भी आवाज आए या आपको ऐसा लगे की कोई आपको विचलित कर रहा है तो ध्यान न दें | सद्गुरु जी को स्मरण करे धीरे धीरे विघ्न  शांत हो जायेंगे | डरे ना   और ना ही कमरा छोड़  कर भागे | वह पूरी कोशिश करेगा आपको साधना से उठाने की, आप गुरु जी के चित्र पे दृष्टि लगायेंगे तो विघ्न शांत हो जायेंगे | इसमें कई अनुभव हो सकते हैं | 21 दिन के बाद यंत्र और माला को शिव मंदिर या किसी नदी में विसर्जित कर दें काले कपड़े में बांध कर जो कपड़ा आप बाजोट पर बिछाएं हैं अपने अनुभव को किसी को न बताए जब तक आप पूर्ण साधना नहीं कर लेते | आप के कान में आवाजें भी आ सकती हैं, उसको समझें क्योंकि वह लाटरी का नंबर भी हो सकता है |

मंत्र

|| ॐ नमो वीर बेताल आकस्मिक धन सिद्धी देही देही नमः ||

|| Om Namo Veer Betaal Aakasmik Dhan Siddhi Dehi Dehi Namah ||

 

 

21 माला 21 दिन करें, साधना सिद्ध हो जाएगी |

यह आपकी रक्षा और धन प्राप्ति में सहायक होगा |